सिंधिया के भाजपा में आने के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी

अब ये माना जा रहा है कि सिंधिया के भाजपा में आने के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी क्योंकि सिंधिया के खेमे वाले विधायक भी भाजपा में आ सकते हैं


नई दिल्ली: पूर्व कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को भाजपा की सदस्यता हासिल कर ली. पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश में चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच सिंधिया ने बीते रविवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था


हालांकि कांग्रेस का कहना है कि प्रार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन्हें कांग्रेस से निष्कासित किया गया था. सिंधिया द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद बेंगलुरु में रह रहे छह राज्य मंत्रियों समेत कांग्रेस के 19 विधायकों ने भी विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है


अब ये माना जा रहा है कि सिंधिया के भाजपा में आने के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी क्योंकि सिंधिया के खेमे वाले विधायक भी भाजपा में आ सकते हैं.


मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 114 विधायकों में से सिंधिया के खेमे में करीब 30 प्रतिशत विधायक माने जाते हैं जिनकी संख्या 30 से 40 के बीच है. इसलिए कांग्रेस सरकार का गिरना तय माना जा रहा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार में दरकिनार किए जाने से काफी नाराज चल रहे थे." alt="" aria-hidden="true" />